रायसेन में चलती बस में लगी आग, टायर फटने से भड़की चिंगारी, 5 फीट ऊंची लपटें उठीं, सभी यात्री सुरक्षित
रायसेन, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बम्हौरी ढाबे के पास मंगलवार देर रात सड़क पर दाैड़ती यात्री बस में अचानक आग लग गई। टायर फटने से भड़की चिंगारी तेजी से फैली और पूरी बस काे अपनी चपेट में ले लिया। राहत की बात यह रही कि सभी यात्रियाें काे समय रहते उतार लिया गया, जिससे काेई जनहानि नहीं हुई। पूरी घटना का वीडियाे भी सामने आया है।
जानकारी अनुसार जय भवानी ट्रेवल्स की बस इंदाैर से रीवा जा रही थी। इस दाैरान देर रात करीब 1.30 बजे बम्हौरी ढाबे के पास बस का टायर फटने के बाद उसमें आग भड़क गई। इसके बाद आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। टायर में आग लगने के बाद बस करीब 50 मीटर आगे रुकी। ढाबा कर्मचारियों और बस स्टाफ की त्वरित मदद से सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिसके कुछ ही मिनटों में बस जलकर राख हो गई। घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वीडियो भी सामने आया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे