राजगढ़ः मेढ़ के विवाद पर चलाई गोलियां, मां की मौत, दो बेटे घायल

 


राजगढ़, 11 सितम्बर (हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुचनी में बुधवार दोपहर खेत की मेढ़ को लेकर हुए विवाद पर गाली-गलौंज करते हुए बंदूक से तीन फायर कर दिए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई वहीं उसके दो बेटे गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है।

थानाप्रभारी राधिका भगत के अनुसार ग्राम खुचनी में खेत की मेढ़ को लेकर हुए विवाद पर गांव के रामप्रसाद मीना, मिथुन मीना और पप्पू मीना ने बंदूक से फायर कर दिए, जिसमें रुपवती (50) पत्नी रमेश मीना और उसके दो बेटे सरवन व विनोद मीना को गोली लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं घायल बेटों का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। घटना के बाद आरोपित रामप्रसाद मीना, मिथुन मीना और पप्पू मीना मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। बताया गया है कि महिला खेत पर घांस का पूरा लेने गई थी तभी खेत की मेढ़ को लेकर विवाद हुआ इसके बाद आरोपित घर पहुंचे और उन्होंने गाली-गलौंज करते हुए बंदूक से फायर कर दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक