मुरैना: मधुमक्खी के हमले में युवक की मौत

 


- आधा दर्जन घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

मुरैना, 22 मार्च (हि.स.)। अंबाह थाना क्षेत्र के करौली माता रोड पर बम्मा के पास शुक्रवार को एक पेड़ के नीचे बैठे आधा दर्जन लोगों पर अचानक से मधुमक्खी ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों का हमला इतनी तेजी से हुआ कि लोगों को संभलने का भी समय नहीं मिला और मधुमक्खियों ने लगभग आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह से काट लिया।

बताया जाता है कि सरसों की फसल काटने के लिए शुक्रवार को कुछ लोग अपने खेत पर एकत्रित हुए थे। इस दौरान फसल काटने वाले एक पेड़ के नीचे बैठकर सुस्ताने लगे कि तभी अचानक इन सभी पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमला इतनी तेजी से था कि किसी को भी संभलने तक का मौका नहीं मिला। स्थिति यह हो गई कि एक-एक व्यक्ति के शरीर पर ही सैंकड़ों मधुमक्खी चिपक गईं। मधुमक्खियों के हमले में घायल युवक कैलाश पुत्र मोहन सखबार उम्र 34 साल की गंभीर हालात होने की वजह से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसी इसी तरह एक अन्य युवक रिंकू गुर्जर पुत्र नरेश गुर्जर उम्र 33 साल निवासी भत्तपुर को भी बुरी तरह काट लिया था, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अम्बाह से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया था,जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं 4 से 5 लोगों का अंबाह अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। जिसमें रामनिवास पुत्र मातादिन, राजू पुत्र राम स्नेही ओझा, जय नारायण पुत्र जगदीश त्यागी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश