मुरैना: केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने शनिदेव की पूजा अर्चना की

 


मुरैना, 03 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ऐंती पर्वत पर भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना करने पहुंचे। सिंधिया ग्वालियर हवाई अड्डे से सडक मार्ग के द्वारा दोपहर 1 बजे मुरैना के ऐंती पर्वत स्थित त्रेतायुगीन शनि मंदिर पर पहुंचे। सिंधिया द्वारा महल से आये पंडि़तों द्वारा गर्भगृह में पूर्ण विधि-विधान से भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना करायी गयी। लगभग 15 मिनट तक सिंधिया ने भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना की।

आम श्रद्धालुओं की तरह ही सिंधिया ने गर्भगृह में जमीन पर बैठकर पूजा अर्चना कर शनिदेव का तेलाभिषेक कर पूजा के पश्चात आरती भी की। भगवान शनिदेव उनके स्वयं व परिवार को सुख-शांती, समृद्धि प्रदान करें, ऐसी मनोकामना भगवान से की। भगवान शनिदेव की पूजा के बाद सिंधिया ने मंदिर परिसर में स्थित हनुमान जी की भी आराधना की।

गौरतलब है कि सिंधिया के पूर्वजों द्वारा मुरैना के ऐंती पर्वत पर स्थित त्रेतायुगीन भगवान शनिदेव के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था। इस अवसर पर चर्चा के दौरान सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चम्बल संभाग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद विगत दिवस की केबिनेट की बैठक में जमकर बरसा है। इस बैठक में ग्वालियर से आगरा 6 लैन हाइवे के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इस पर 4613 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। इस हाइवे निर्माण होने से ग्वालियर से आगरा की दूरी लगभग 34 किलोमीटर कम हो जायेगी। सिंधिया ने बताया कि ढाई से 3 वर्ष में यह परियोजना पूरी हो जायेगी। इसमें 6 फ्लाईओवर, 8 ब्रिज भी निर्मित होंगे। इस मार्ग के निर्मित होने से दिल्ली-ग्वालियर के आवागमन में लगने वाले समय में अत्यधिक कमी आ जायेगी। सिंधिया के साथ पूर्व मंत्री इमरती देवी, गिर्राज डण्डौतिया, रघुराज सिंह कंषाना, पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर, राकेश मावई, हरिओम शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौके पर थे।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / मुकेश तोमर