मुरैना: ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मुरैना, 19 अप्रैल(हि.स.)। जिले के कैलारस थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह डूंगरपुर नहर की पुलिया पर ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 10 लाख रुपये का माल बरामद किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डोगरपुर नहर पुलिया के पास दो बदमाश संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) कीमत करीबन 10 लाख की बरामद की गई। आरोपी से उक्त अवैध मादक मदार्थ के संबंध में पूछने पर बताया कि उसने यह अवैध मादक मदार्थ अपने एक परिचित से लिया है, जो शक्कर फैक्ट्री कैलारस के पास खड़ा है। जिस पर थाना प्रभारी कैलारस द्वारा कार्यवाही करते हुए टीम के सहयोग से तत्काल शक्कर फैक्ट्री कैलारस पर दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा भी जप्त किया है तथा न्यायालय में पेश कर पूछताछ हेतु रिमांड मांगा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश