मुरैना: सीनियर कन्या छात्रावास का किया औचक निरीक्षण

 




मुरैना, 25 जुलाई (हि.स.)। एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर ने शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर छात्रावास नवीन प्रथम का आकस्मिक निरीक्षण किया।

एसडीएम तोमर गुरुवार को अचानक सीनियर छात्रावास पहुंचे। एसडीएम को मौके पर अधीक्षक डॉ नीरज पाराशर मिलीं। छात्रावास में छात्राएं भी थीं।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने व्यवस्थाएं देखीं। छात्रावास में स्टाफ की कमी पाई गई तथा छत का प्लास्टर उखड़ा हुआ मिला। बाथरूम का गेट भी सही नहीं था। साथ ही स्टाफ की कमी के चलते कुछ स्थानों पर साफ सफाई की कमी भी नजर आई। बाथरूम का गेट भी उल्टा लगा हुआ था। वहीं मच्छरों से बचाव के लिए जलियां भी नहीं थीं। इस संबंध में अधीक्षिका नीरज पाराशर का कहना था कि बजट आने पर ही उक्त कार्य करेंगे। निरीक्षण पश्चात एसडीएम ने कहा कि छात्रावास में बजट की कमी के चलते जो कमियां हैं उनके लिए वरिष्ठ कार्यालय को बजट हेतु पत्र भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका एवं छात्रों की उपस्थिति को लेकर एसडीएम ने संतुष्टि जताई। उन्होंने स्टाफ बढ़ाने के लिए भी वरिष्ठ कार्यालय को पत्र भेजने की बात कही

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / मुकेश तोमर