मुरैना: रेत माफिया ने पुलिस पर किया पथराव

 


- मशक्कत के बाद पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने लाई

मुरैना, 12 फरवरी (हि.स.)। अंबाह थाना पुलिस ने सोमवार को रूअर घाट पर रेत माफिया पर कार्रवाई करते हुए कुछ ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है। जिनमें से कुछ हंगामा कर फरार हो गए तथा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस काफी मशक्कत के बाद थाने तक लेकर आ पाई। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ रेत माफियाओं ने पथराव भी किया है, लेकिन पुलिस इस बात से इनकार कर रही है। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर के नंबर से मालिक की खोज कर उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्रवाई चल रही है।

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह अंबाह थाना पुलिस को सूचना मिली कि रूअर घाट पर चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन भारी मात्रा में हो रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी आलोक परिहार ने पुलिस टीम के साथ रेत माफिया पर कार्रवाई की तो वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस से विवाद होने लगा तथा इस दौरान कई ट्रैक्टर ट्रॉली चालक अपने वाहन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया, जिसे काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के चंगुल से निकाला गया और थाने पर लेकर आए। अबं पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली मलिक का नंबर के माध्यम से नाम खोज कर खनिज अधिनियम की कार्रवाई में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि जिले भर में चंबल नदी के अनेक घाटों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है तथा मुरैना शहर में तो अब बिना किसी डर के रेत माफिया आराम से अपना काम कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश