मुरैना: राजस्व अधिकारी कार्य से अपनी पहचान बनाऐं- प्रभारी मंत्री

 


- प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार आए करण सिंह वर्मा

- अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से की विकास की चर्चा

मुरैना, 12 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में दिनों दिन प्रदेश विकास कर रहा है। हम सब मिलकर अच्छा कार्य करें, जिसकी एक अलग पहचान हो। जो दायित्व हमें मिले है, उनका भलीभांति अक्षरश: पालन करें। यह बात प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, विधायक श्रीमती सरला रावत, मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर, अम्बाह विधायक देवेन्द्र सखवार, जिलाधीश अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, वन मंडलाधिकारी स्वरूप दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया सहित जनप्रतिनिधि एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्व अभियान 2.0 चलाया गया था। इस अभियान में मुरैना जिले के नामान्तरण, बंटवारा के प्रकरण शत-प्रतिशत निराकरण किये गये थे। इसी प्रकार जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी मिली है, उसे वह जिम्मेदारी के साथ निभायें एवं अपने कर्तव्य का पालन करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी कार्य से अपनी पहचान बनायें। किसानों एवं जनता को लगना चाहिये कि डॉ. मोहन यादव की सरकार उनकी हितैषी है। प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि आदेश निकाला जाये कि जब भी सांसद, विधायक दौरे पर जाये तो उस तहसील के राजस्व अधिकारी उनके साथ में रहें। सभी तहसीलदार ध्यान दें। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी ईमानदारी से कार्य करेंगे उनके लिए राजस्व नियमों में जो भी बदलाव की आवश्यकता होगी वह बदलाव नि:संदेह किया जायेगा। सरकार लचीली होनी चाहिये, कठोर नहीं, यही हमारी मंशा है। अधिकारी कर्तव्य की ओर ज्यादा ध्यान दें, मान-सम्मान स्वत: मिलेगा।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि गलती करने पर मैं एक मौका दूंगा, पुन: गलती हुई तो संबंधित पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। हम सब जनता के सेवक हैं, जनता का कल्याण हो, ये हम सबकी प्राथमिकता है। सभी के सहयोग से जो कार्य किया जाता है, वह कार्य सदैव उत्तम माने जाते है। जनता के कार्य ईमानदारी के साथ पूर्ण हों, ये मेरी सभी अधिकारियों से अपेक्षा रहेगी। हम जनता की सेवा के लिये बने है, पद के अनुसार कार्य करें। मैं सभी जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाता हूं कि मुरैना को एक अच्छा विकसित जिला बनायेंगे। उन्होंने कहा कि बिना जाँच के कोई किसी को आरोपी ना ठहराय। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि काम अच्छा करेंगे तो आनंद से रहेंगे। बैठक में प्रभारी मंत्री को सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव दिये, उन सुझावों पर अमल करने का उन्होंने आश्वासन भी दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा