मुरैना: दीवार तोड़कर पुलिस आरक्षक के घर से एक लाख की चोरी

 


मुरैना, 20 मार्च (हि.स.)। सिटी कोतवाली के पीछे रहने वाले एक आरक्षक के क्वार्टर की दीवार तोड़कर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी सहित बर्तन भी ले उड़े। बुधवार को सुबह जब आरक्षक वर्दी लेने घर पहुंचा तो चोरी की घटना का पता चला और कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआ थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक अनिल परमार थाने में ड्यूटी पर थे और पत्नी रेखा परमार बच्चों के पेपर के बाद दो दिन पहले मेहगांव जिला भिंड के पास स्थित गांव चली गई। बताया जाता है कि अनिल परमार के पड़ोस में रहने वाले सुरेश गोस्वामी के पीछे वाली बाथरूम की दीवार तोड़कर चोर घुसे और फिर अनिल परमार के क्वार्टर की दीवाल फोड़कर सूटकेस आदि में रखे सोना चांदी के जेवर, जिसमें सवा तोला सोना बताया गया है एवं आठ हजार रूपए नगदी के अलावा कुछ बर्तन भी ले गए। चोरी गए माल की कीमत लगभग एक लाख बताई गई है। पुलिस आरक्षक के घर से हुई चोरी से पलिस टेंशन में आ गई है और वह भी कोतवाली के पीछे घटना घटित हुई है, उससे आमजन भी दहशत में है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा