मुरैना: जनसुनवाई मेें मौके पर ही निपटाए कई प्रकरण

 


मुरैना, 24 सितम्बर (हि.स.)। प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11 से 1 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश हैं। निर्देशों के तहत जनसुनवाई जिला मुख्यालय के अलावा समस्त विभागों में, समस्त जनपदों में एवं नगरीय निकायों में भी की जा रही है। इस मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधीश अंकित अस्थाना द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में उन्होंने 143 आवेदनकर्ताओं से वार्तालाप करके उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना। उन्होंने 10 आवेदन टीएल मार्क किये जिनका समाधान टाइम लिमिट बैठक में किया जाना संभव था वे आवेदन उत्तरा पोर्टल पर एनआईसी के माध्यम से अपलोड करा दिये गये हैं। जिलाधीश अंकित अस्थाना ने नगर निगम को जनसुनवाई के दौरान निर्देश दिये कि निबी ग्राम पर कचरा डंपिंग के केन्द्र पर स्प्रे करायें, ताकि वहां से दूषित वायु को निकलने से रोका जा सके।

जौरा जनपद की ग्राम पंचायत मुंद्राबजा के दिव्यांग अतरसिंह पुत्र मुरारी ने बैटरी वाला रिक्शा प्राप्त करने का आवेदन प्रस्तुत किया। जिलाधीश ने आवेदन पत्र पर तत्काल विचार करते हुये सामाजिक न्याय विभाग को समाधान करने के निर्देश दिये। इसके अलावा ग्राम पंचायत सरसैनी निवासी एक महिला ने वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का आवेदन पेश किया। जिलाधीश ने आवेदन को विस्तार से पढ़़ा और 600 रुपये वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए सामाजिक न्याय विभाग को कहा।

वार्ड नंबर 29 तुस्सीपुरा मुरैना निवासी वेवा सुमन देवी ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की प्रथम अपील स्वीकार करने का आवेदन प्रस्तुत किया। जिलाधीश ने नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनसुनवाई में भूमि विवाद, नामांतरण, अतिथि शिक्षक, पेंशन, महिला बाल विकास, खाद्यान्न, पात्रता पर्ची जैसे अनेक आवेदन प्राप्त हुए। उन आवेदनों को जिलाधीश ने बारी-बारी से पढ़ा एवं उनका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई में निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा