मुरैना: बकरी चराने गए मासूम बालक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

 


मुरैना, 20 दिसम्बर (हि.स.)। अंबाह थाना अंतर्गत रूअर के बीहड़ में बुधवार की दोपहर बकरी चराने गए एक 16 वर्षीय बालक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। परिजनों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर राहुल पुत्र कल्लू केवट उम्र 16 वर्ष निवासी रूअर बीहड़ में अपनी बकरी चरा रहा था। जब वह काफी समय तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाशते हुए बीहड़ पहुंचे, जहां एक स्थान पर उसकी खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए और घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर बालक के शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है तथा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद