मुरैना: चलते ट्रक में लगी भीषण आग,धूं-धूं जल उठा
मुरैना 23 जून (हि.स.)। नेशनल हाईवे 44 पर चलते हुए शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात ट्रक की केबिन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ड्राइवर ने जब तक ट्रक को रोका तब तक आग बेकाबू हो गई और ट्रक धू-धूकर जल उठा। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया गया है। ट्रक चालक मुरैना से ग्वालियर सरसों लेकर गया था।
पुलिस के अनुसार, शनिवार-रविवार की रात पौने दो बजे के करीब ट्रक मुरैना वापस आ रहा था, तभी छौंदा पुल के पास तेज रफ्तार में दौड़ते हुए ट्रक की केबिन से धुआं उठने लगा और ड्राइवर कुछ समझ पाता, उससे पहले ही केबिन से आग की लपटें उठने लगीं। ड्राइवर ने ट्रक को छौंदा टोल के पास रोका लेकिन टोल प्लाजा के पास कोई भी फायर ब्रिगेड नहीं थी, इस कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। तभी हाईवे पर रात्रि गश्त कर रहे आरक्षक भानूप्रताप सिंह सिकरवार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और जब तक दमकल टीम मौके पर पहुंची तब तक पानी डालकर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन आग ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया था। जलते हुए ट्रक के कारण हाईवे पर एक तरफ से वाहन निकलना बंद हो गए और आधा घंटे से ज्यादा समय तक जाम के हालात बन गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू किया, तब तक ट्रक बुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुका था लेकिन ट्रक खाली था इस कारण जानमाल को नुकसान नही हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश