मुरैना: हलवाई एवं दूध डेयरी से खाद्य विभाग ने लिए नमूने

 


मुरैना, 28 फरवरी (हि.स.)। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के उद्देश्य से जिलाधीश अंकित स्थान द्वारा औचक निरीक्षण करने के दिए गए निर्देश पालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश शर्मा की देखरेख में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जौरा में तीन स्थानों पर औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लेते हुए सैंपलिंग की कार्यवाही की गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी किरण सेंगर एवं अनिल सिंह परिहार के साथ इंदौर उज्जैन भोपाल से आए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जौरा में एमएस रोड पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राधे कृष्णा की दुकान से मैदा, बेसन, तेल, सोनपपड़ी, मावा का नमूना लेते हुए सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार राधेश्याम की दुकान से तेल एवं बेसन के नमूने लिए गए। वहीं मेघ सिंह कुशवाह की दूध डेयरी से भी पनीर का सैंपल लिया जाकर प्रकरण बनाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा