मुरैना: विद्युत विभाग की टीम ने 19 उपभोक्ताओं पर की कार्यवाही
मुरैना, 17 मई (हि.स.)। बिजली की चोरी रोकने के उद्देश्य से विद्युत विभाग की उडऩ दस्ता टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जांच में 19 विद्युत उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध चोरी के प्रकरण भी बनाए गए हैं।
शुक्रवार को नगर की चंद्रशेखर आजाद रोड, सदर बाजार, इस्लामपूरा रोड, संजय नगर सहित अन्य क्षेत्र में विद्युत विभाग के डीएम राजेश तंवर, कनिष्ठ यंत्री एमके मिश्रा, क्षितिज मरावी, ए.के. बिद सहित अन्य टीमों द्वारा कई स्थानों पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 19 उपभोक्ताओं के यहां विद्युत की चोरी पकड़ी गई। इनमें से आधा दर्जन उपभोक्ता ऐसे थे, जिनके कनेक्शन नहीं थे। फिर भी चोरी से विद्युत का उपयोग कर रहे थे। वहीं दर्जन भर से अधिक ऐसे भी उपभोक्ताओं के यहां चोरी पकड़ी गई, उनके यहां विद्युत मीटर एवं कनेक्शन भी थे। इसके बावजूद भी वह चोरी कर रहे थे। उडऩ दस्ता टीम द्वारा जिन उपभोक्ताओं के यहां विद्युत की चोरी पकड़ी है, उन सभी के विरुद्ध चोरी के प्रकरण बनाए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मयंक