मुरैना: डंपर ने बाइक में टक्कर मारी, पत्नी की मौत, पति घायल
मुरैना, 08 मई (हि.स.)। सैयद नहर के पास सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 पर डंपर चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। जिससे पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। घायल पति-पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं महिला के पति को जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार सुलेमान खान अपनी पत्नी सन्नो निवासी इस्लामपुरा मुरैना को बुधवार की सुबह बानमोर स्थित डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रहा था। तब वह सैयद नहर के पास पहुंचा तभी डंपर चालक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई जबकि घायल पति का इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा मृतक महिला का पीएम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी है तथा डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा