मुरैना: मतगणना निष्पक्ष कराने के लिए उच्च अधिकारी को पदस्थ करने की मांग
मुरैना, 30 नवंबर (हि.स.)। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के मतदान में विपक्षी दलों द्वारा शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुरैना जिले में दिमनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रविन्द्र सिंह भिड़ौसा प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगा चुके हैं। अब दिमनी से ही बसपा प्रत्याशी रहे बलवीर सिंह डण्डौतिया ने मतगणना को लेकर कहा है कि मतगणना उच्च अधिकारियों की निगरानी में हो।
डण्डौतिया ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि दिमनी विधानसभा के जो मतदान केंद्र अति संवेदनशील थे, वहां पर उत्तर प्रदेश के होमगार्ड के जवान तैनात किए गए एवं वहीं दूसरी ओर शहर से लगे हुए व शांतिप्रिय मतदान केंद्रों पर बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई थी। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कई पोलिंग बूथों पर विवाद की स्थिति निर्मित होती रही, कुछ पोलिंग बूथों पर दलितों को मतदान करने से रोका गया। इतना सब होने के बाद भी निर्वाचन आयोग मूक दर्शक क्यों बनी रही।
डण्डौतिया ने आशंका जताई है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के लोग मतगणना को भी प्रभावित कर सकते हैं इसलिए 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए ऐसे उच्च कोटि के अधिकारी को नियुक्त कराया जाए, जो पोलीटेक्निक कॉलेज में होने वाली मतगणना को निष्पक्ष रूप से संपन्न करा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश