मुरैना: लापता युवक का सूखे कुएं में मिला शव
मुरैना, 03 सितम्बर (हि.स.)। खेत में चारा लेने गये किसान को किसी व्यक्ति के कपड़े मिलने पर ग्रामीणों ने सूखे कुएं में तलाश की। इसमें एक युवक का शव दिखाई दे रहा था। यह खबर गांव में तेजी से फैली। पड़ोसी गांव के ग्रामीणों ने भी कुएं पर आकर टार्च की रोशनी में शव की पहचान रामौतार सिंह तोमर निवासी खडिया थाना नगरा, जनपद पंचायत पोरसा के रूप में की। इसकी जानकारी मिलते ही थाना महुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक युवक तीन दिन से लापता था।
जिले के नगरा थाना क्षेत्रान्तर्गत खडिया गांव निवासी रामौतार सिंह तोमर 31 अगस्त को अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ देर रात तक रामौतार की तलाश की। कहीं भी पता न चलने पर 1 सितंबर की सुबह थाना नगरा पुलिस को रामौतार के गुम होने की सूचना दी गई। पुलिस ने रामौतार के गुम होने पर गुमइंसान दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे जिले के थाना महुआ क्षेत्रान्तर्गत खेरली गांव के ग्रामीण खेतों में चारा लेने के लिये गये। सितोले सिंह के कुएं के पास ग्रामीणों को युवक के कपड़े संदिग्ध अवस्था में मिलने पर कुएं में तलाश की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा