मुरैना: वंदे भारत से टकराकर गाय के हुए टुकड़े-टुकड़े
Mar 12, 2024, 20:55 IST
मुरैना, 12 मार्च (हि.स.)। मंगलवार की सुबह ग्वालियर से धौलपुर की ओर जा रही तेज गति वाली बंदे भारत ट्रेन से अचानक एक गौवंश टकरा गया। जिससे उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए। इस घटना के बाद काफी दूर जाकर ट्रेन रुकी और देखा तो उसके इंजन एवं बोगी क्षतिग्रस्त हो गए। यह ट्रेन मुरैना रेलवे स्टेशन पर लगभग 10 मिनट तक खड़ी रही।
बताया जाता है कि वंदे भारत ट्रेन सुबह शिकारपुर रेलवे फाटक के पास पहुंची तभी एक गौवंश उससे टकरा गया और उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन एवं एक बोगी को काफी नुकसान पहुंचा हैं। इस दुर्घटना के चलते मुरैना स्टेशन के पास यह ट्रेन लगभग 10 मिनट तक खड़ी रही और इंजीनियर एवं कर्मचारियों द्वारा तत्काल उसे सही कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश