मुरैना: कंटेनर और डम्पर की हुई भिडंत, चार घायल

 


मुरैना, 01 नवंबर (हि.स.)। सरायछौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-44 पर बुधवार की दोपहर थाने के पास धौलपुर से मुरैना की ओर जा रहे कंटेनर को डम्पर ने ओवरटेक किया तो दोनों की भिडंत हो गई। भिडंत इतनी जबरदस्त हुई की सडक किनारे खड़े चार राहगीर चपेट में आ गए। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया। यहाँ इमरजेंसी ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ ने इलाज किया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सर्जीकल वार्ड में भर्ती कर दिया है।

बताया जाता है कि घायलों में धुआंराम का पुरा गाँव निवासी 25 वर्षीय आकाश पुत्र जगदीश गोस्वामी,राजपुर निवासी सीनू पुत्र जनवेद, राजस्थान धौलपुर के राडोली गाँव निवासी सुरेश पुत्र मोहनलाल प्रजापति ओर सुरेश की बहन पिपरई गाँव निवासी कमला पत्नी राजकिशन प्रजापति के नाम शामिल है। घायल सुरेश प्रजापति राजस्थान से अपनी बहन कमला के यहाँ आया था और अपने घर जाने के लिए सडक पर बाइक लेकर खड़ा था, तभी कन्टेनर व डम्पर की भिडंत के दौरान वह चपेट में आ गया, जिससे सुरेश के दोनों पैर फेक्चर हुए है और उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश