मुरैना: कार व लोडिंग वाहन में हुई भिड़ंत , आधा दर्जन हुए घायल

 


मुरैना, 28 अगस्त (हि.स.)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिकरौदा के पास हाइवे पर बुधवार को कार व लोडिंग वाहन के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करके लोडिंग से जा भिड़ी। टक्कर से दोनों ही वाहन पलट गए। जिससे इनमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो को ग्वालियर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक एमपी 07 सी 6604 हाइवे पर धौलपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच कार एक कंटेनर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। जिससे डिवाइडर को पार करके दूसरी तरफ से आ रहे लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 07 जीए 7650 से जा भिड़ीं। टक्कर होते ही दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। जिसमें कार में अनुज तोमर व रोहित घायल हुए और लोडिंग में सवार अशोक सिंह, छविराम, उदय सिंह व हेम सिंह घायल हो गए। जिनमें अनुज तोमर व छविराम की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा