मुरैना: बेमौसम की बारिश थमते ही बढ़ी ठिठुरन, कोहरे ने की वाहनों की रफ्तार धीमी
-मौसम का पहला कोहरा, सफेद चादर में लिपटा रहा शहर
मुरैना, 29 नवंबर (हि.स.)। नवंबर की समाप्ति से पूर्व ही सीजन का पहला कोहरा बुधवार की सुबह देखने को मिला, जिसके चलते हाईवे एवं शहर के अंदर मुख्य मार्गों पर यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई और 2 घंटे के बाद कोहरा गायब हुआ। प्रात: 6 बजे से ही सफेद कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया और लोगों को वाहनों की लाइट जलाकर अपना सफर तय करना पड़ा। हाईवे एवं रेलवे ट्रैक पर कोहरे का असर ज्यादा दिखाई दिया।
बुधवार की सुबह कोहरा छंटने के बाद सूर्य देव ने दर्शन दिए और मौसम थोड़ा गर्म हो गया, लेकिन शाम होते ही मौसम में फिर से ठंडक आ गई तथा लोग शाम को सर्दी का एहसास करने लग। सोमवार को हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक आने के पश्चात अब गर्म कपड़ों की मांग बढने लगी है तथा दुकानों पर भीड़ भी नजर आने लगी है।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों द्वारा बताया गया है कि 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर को मुरैना जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश