मुरैना: पिलुआ डेम में बही कार, ग्रामीणों ने बचाई जान
- रपटा से कार निकालते समय हुआ हादसा
मुरैना, 06 सितम्बर (हि.स.)। अपनी ससुराल गया एक युवक शुक्रवार को उस समय बाल-बाल बच गया जब उसकी कार पिलुआ बांध के तेज बहाव पानी में बह गई। युवक काफी दूर तक पानी के बहाव में कार सहित चला गया। हालांकि ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया तथा कार को भी पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन इस दौरान युवक की तबियत खराब हो गई और उसे ग्वालियर रेफर करना पड़ा।
बताया जाता है कि मुरैना शहर से सटे जींगनी गांव निवासी दीपू गुर्जर पुत्र पप्पू गुर्जर शुक्रवार की सुबह मोरछट का सामान लेने के लिए अपनी ससुराल पिलुआ गांव के पास स्थित नाउ का पुरा अपनी क्रेटा कार से गया था। ससुराल में कुछ देर रुकने के बाद दीपू वापस अपने गांव जींगनी आ रहा था। आते समय जब वह नूराबाद थाना क्षेत्र में स्थित पिलुआ बांध के पास बने रपटे के उपर से होकर गुजर रहा था उसी समय पानी के तेज बहाव की वजह से उसकी कार पानी में चली गई। जैसे ही कार पानी में गई तो दीपू ने कार का गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन पानी की वजह से कार का गेट खुला ही नहीं। इस दौरान पानी में करीब एक किलोमीटर तक उसकी कार बहती हुई चली गई। उधर कार को बहता देख ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और उन्होंने आनन-फानन में ट्रैक्टर की सहायता से कार को पानी से बाहर निकाला। चूंकि कार के पानी में जाने की वजह से उसके भीतर भी पानी भर गया था इसलिए दीपू गुर्जर की तबियत भी खराब हो गई। उसे पहले जिला चिकित्सालय और फिर ग्वालियर भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा