मुरैनाः अवैध परिवहन रोकने पहुंचे टीआई को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलने की कोशिश

 


मुरैना, 30 मई (हि.स.)। मुरैना जिले में पत्थरों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलने की कोशिश की गई। जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की है। सीएसपी राकेश गुप्ता ने बताया कि मुरैना सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव और खनिज विभाग की टीम पत्थरों के अवैध खनन और परिवहन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान टीआई रामबाबू पत्थर से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश कर रहे थे। टीआई ट्रैक्टर पर चढ़ गए। ट्रैक्टर चालक ने इसकी परवाह किए बगैर स्पीड बढ़ा दी। इस दौरान ट्रॉली एक पड़े से टकरा गई। जिससे टीआई नीचे गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए।

सीएसपी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक ने टीआई पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया गया है। साथ ही ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ सिविल लाइन थाना में कार्रवाई की जा रही है। ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ लिया गया है, जबकि मालिक फरार हो गया है।

सीएसपी राकेश गुप्ता ने बताया कि गुरुवार दोपहर में माइनिंग दल और सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव अवैध पत्थर के परिवहन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। सूचना मिली थी कि अवैध पत्थर से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली विक्रम नगर तरफ जा रहे थे। तभी टीआई रामबाबू यादव दलबल के साथ वहां पहुंच गए। टीआई को तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां से जाते नजर आए तो उनका पीछा किया। दो ट्रैक्टर तो चले गए। तीसरे को रोकने की कोशिश में टीआई उस पर चढ़ गए। फिर भी ड्राइवर ने ट्रैक्टर नहीं रोका। जिसके बाद ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गया और टीआई नीचे गिरने से घायल हो गए। इस हमले में टीआई की आंख में चोट आई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा