मुरैना: 18 शिक्षक हुए निलंबित, 7-7 दिन का कटेगा वेतन

 


मुरैना, 21 दिसम्बर (हि.स.)। सरकारी विद्यालयों की जांच शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को डीपीसी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये हैं, उनको निलंबित किया गया है एवं उनका 7 दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।

जिला परियोजना समन्वयक हरीश तिवारी ने बताया कि निरीक्षण में दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये हैं, उन्हें निलंबित किया गया है, 4 को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं, 5 शिक्षकों का 7-7 दिन का वेतन और 7 शिक्षकों का 3-3 दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है। जिला परियोजना समन्वयक ने शा.एकीकृत मा.वि. चम्बल कॉलोनी का निरीक्षण किया । विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षिका रामप्यारी माहौर, बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाई गईं, जिन्हे डी.पी.सी. के प्रस्ताव से डॉ. इच्छित गढपाले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इसी प्रकार शा.प्रा.वि. कन्या शाला बजार का निरीक्षण किया गया जिसमें पदस्थ शिक्षक जमील खांन गोरी, रूस्तम सिंह राजपूत, किरन चौहान एवं स्वेता अग्रवाल अनुपस्थित थीं। इन शिक्षको को भी जिला पंचायत सीईओ द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। शा.मा.वि. निरारा, कैलारस में पदस्थ शिक्षक राकेश शाक्य 14 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे। डी.पी.सी. के प्रस्ताव से जिला सीईओ ने राकेश शाक्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। शा.प्रा.वि. देवरी का निरीक्षण किया गया, जिसमें पदस्थ शिक्षक महाराज सिंह यादव, स्तुति चौबे, रामनिवास धाकड एवं अमर सिंह धाकड पदस्थ हैं। लेकिन दोपहर 03:20 बजे शाला बंद पाई गई। इस कारण उक्त शिक्षकों का 07 दिवस का वेतन काटने के आदेश दिए गए।

शा.मा.वि. सागौरिया का पुरा का निरीक्षण किया गया, जिसमें कृष्ण कुमार शर्मा प्र.अ. शा.प्रा.वि. सागौरिया का पुरा अवकाश का अधिकृत आवेदन स्वीकृत किये बिना अनुपस्थित पाये गये । इनका भी सात दिवस का वेतन काटे जाने का आदेश जारी किया गया। शा.मा.वि. सागौरिया के पुरा के निरीक्षण में प्रतिभा कुशवाह, श्याम सुन्दर पचौरी, मीना कुशवाह, रामऔतार शर्मा, नीतू गुप्ता, अवतार सिंह अर्गल, हरीचन्द्र शर्मा सभी मा.शिक्षक शा.मा.वि. सागौरिया का पुरा, ब्लॉक मुरैना विद्यालय में अद्र्धवार्षिक परीक्षा संचालित थीं, परंतु परीक्षा कक्ष में ड्यूटी न देकर बाहर धूप में बैठे पाये गये तथा परीक्षा कक्ष में अफरा-तफरी का माहौल था। इन सभी का तीन दिवस का वेतन काटे जाने का आदेश जारी किया गया। शा.प्रा.वि. डौगरिया का पुरा ब्लॉक जौरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार नहीं पाया गया। जिस कारण मध्यान्ह भोजन बनाने का कार्य शाला प्रबंधन समिति से हटाकर किसी स्व. सहायता समूह को सौंपने का प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुरैना द्वारा दिया गया। जिला शिक्षा केन्द्र के ए.पी.सी. प्रियाशरण दीक्षित एवं हीरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा दोपहर शा.प्रा.वि. कोक सिंह का पुरा ब्लॉक जौरा का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन जय मॉ शीतला समूह द्वारा विगत 04 दिनो से नहीं बनवाया गया है। जिस कारण इस स्व. सहायता समूह से भोजन मध्यान्ह हटाकर अन्य किसी समूह को देने का प्रस्ताव डी.पी.सी. द्वारा मुख्य कार्यपलन अधिकारी, जिला पंचायत मुरैना को दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद