मुरैना: 28 कनेक्शन काटे, 10 प्रकरण चोरी के बने

 


मुरैना, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जौरा नगर के विद्युत उपभोक्ताओं पर बकाया 27 करोड़ की राशि को वसूलने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सहायक यंत्री पुष्पेंद्र सिंह यादव, कनिष्ठ यंत्री मुकेश मिश्रा के निर्देशन में बकाया वसूली टीम का वसूली अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा।

29 अक्टूबर को वसूली टीम अलीमुद्दीन खान, मनोज जाटव, एहसान खान, ब्रजमोहन धाकड़, भारत मीणा, योगेंद्र कुमार, सचिन कुमार, घनश्याम सिंह, हरिओम कुशवाह सहित आदि ने बनिया पाड़ा, हनुमान चौराहा, एमएस रोड, मई वाले कुएं के पास, सदर बाजार सहित अन्य गली मोहल्ले में वसूली अभियान के अंतर्गत विद्युत की बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 28 बकायादारों की विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। इसी दौरान बिजली कंपनी को 10 लोग विद्युत की चोरी करते हुए भी मिले। जिनके विरुद्ध मौके पर ही विद्युत चोरी के प्रकरण भी बनाए गए। अभियान के दौरान अवकाश का दिन होने के बावजूद दो लाख 12 हजार की वसूली की गई। सहायक यंत्री पुष्पेंद्र सिंह यादव का सभी बकायादार उपभोक्ताओं से कहना है कि असुविधा से बचने एवं विद्युत कनेक्शन काटने जैसी कार्रवाई से बचने के लिए बकाया राशि को कार्यालय में भी जमा कर विभाग को सहयोग कर सकते हैं। उनका यह भी कहना है कि बकाया राशि को वसूलने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि इस विभाग द्वारा विद्युत कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दिया गया है, उन्हें बकाया वसूली की राशि को वसूलने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद