लोकसभा चुनावः विदिशा संसदीय क्षेत्र में 19 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
रायसेन, 6 मई (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-18 विदिशा के लिए मतदान 07 मई को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक सम्पन्न होगा। विदिशा लोकसभा में शामिल रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र सांची, सिलवानी और भोजपुर में 918 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। विदिशा संसदीय क्षेत्र में कुल 19 लाख 38 हजार 343 मतदाता हैं। इनमें 1004254 पुरूष मतदाता, 934046 महिला मतदाता तथा 43 अन्य मतदाता शामिल हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा अंतर्गत आने वाले जिले के भोजपुर विधानसभा में कुल 260639 मतदाता हैं, जिनमें 135203 पुरूष मतदाता, 125423 महिला मतदाता और 13 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 928, इपी रेशो 68.08, पीडब्ल्यूडी मतदाता 3315, 18 से 19 वर्ष के 8402 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3130 मतदाता और 109 सर्विस मतदाता हैं। सांची विधानसभा में कुल 268723 मतदाता हैं, जिनमें 139554 पुरूष मतदाता, 129172 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 926, इपी रेशो 64.54, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2794, 18 से 19 वर्ष के 9835 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3606 मतदाता और 182 सर्विस मतदाता हैं। सिलवानी विधानसभा में कुल 229940 मतदाता हैं, जिनमें 119726 पुरूष मतदाता, 110212 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 921, इपी रेशो 64.48, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2015, 18 से 19 वर्ष के 9665 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 2914 मतदाता और 70 सर्विस मतदाता हैं।
संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा में शामिल विधानसभा क्षेत्र विदिशा में कुल 227116 मतदाता हैं, जिनमें 116556 पुरूष मतदाता, 110553 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 948, इपी रेशो 65.24, पीडब्ल्यूडी मतदाता 1000., 18 से 19 वर्ष के 7512 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3170 मतदाता और 128 सर्विस मतदाता हैं। बासोदा विधानसभा में कुल 213191 मतदाता हैं, जिनमें 111227 पुरूष मतदाता, 101958 महिला मतदाता और 06 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 917, इपी रेशो 62.97, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2472, 18 से 19 वर्ष के 8758 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 2855 मतदाता और 115 सर्विस मतदाता हैं।
इसी प्रकार बुधनी विधानसभा में कुल 275979 मतदाता हैं, जिनमें 142676 पुरूष मतदाता, 133297 महिला मतदाता और 06 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 934, इपी रेशो 64.5, पीडब्ल्यूडी मतदाता 4930, 18 से 19 वर्ष के 8126 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3801 मतदाता और 195 सर्विस मतदाता हैं। इछावर विधानसभा में कुल 226355 मतदाता हैं, जिनमें 117748 पुरूष मतदाता, 108606 महिला मतदाता और 01 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 922, इपी रेशो 62.89, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2165, 18 से 19 वर्ष के 7828 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3924 मतदाता और 378 सर्विस मतदाता हैं। खातेगांव विधानसभा में कुल 236400 मतदाता हैं, जिनमें 121574 पुरूष मतदाता, 114825 महिला मतदाता और 01 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 944, इपी रेशो 66.85, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2386, 18 से 19 वर्ष के 6306 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 1579 मतदाता और 40 सर्विस मतदाता हैं।
मतदान कराने उत्साह और उमंग के साथ मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए मतदान दल
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण में लोकसभा क्षेत्र 18-विदिशा में शामिल जिले की विधानसभा सांची, सिलवानी और भोजपुर के मतदान केन्द्रों पर मंगलवार 07 मई 2024 को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु सोमवार को सामग्री वितरण स्थलों पर निर्वाचन सामग्री वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया। मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर उत्साह और उमंग के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान सामग्री वितरण स्थल स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन में मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदानकर्मी पूनम भटेड़े अपनी दल के साथियों के साथ मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुई। मतदानकर्मी पूनम भटेड़े ने बताया कि वह सलामतपुर में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में पदस्थ हैं। उनकी पहली बार मतदान दल में ड्यूटी लगी है तथा वह मतदान कराने के लिए बेहद उत्साहित हैं। मतदानकर्मी पूनम भटेड़े के साथ उनके दल में शामिल जुझार सिंह राजपूत, उत्कर्ष व्यास तथा इन्द्रा सक्सेना भी बस के माध्यम से उन्हें आवंटित मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश