मप्र में तय समय पर 18 जून के आसपास पहुंचेगा मानसून, आईएमडी ने देर रात जारी किया पूर्वानुमान

 

भोपाल, 16 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से परेशान नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार मप्र में मानसून तय समय पर पहुंचने के आसार है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने देर रात मानसून को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून तय समय पर यानी 20 जून या उसके आसपास भोपाल पहुंच सकता है। इससे दो दिन पहले इसके मप्र में दाखिल होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के भोपाल, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभागों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इनमें 104 से 106% तक बारिश हो सकती है। जबलपुर, सागर, रीवा व शहडोल संभाग में कम बारिश हो सकती है। प्रदेश में बारिश 100% होने की संभावना है।

अगले पांच दिन भीषण लू चलने की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार से 4-5 दिन मप्र बिहार में हीटवेव की प्रबल संभावना है। 18 मई से इसकी तीव्रता बढ़ जाएगी। तापमान 40-46 डिग्री रह सकता है, जो सामान्य से 4.5 डिग्री तक ज्यादा होगा।

मप्र में पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 के ऊपर ही दर्ज हो रहा है। अगले पांच दिनों में इसमें बढ़ोत्तरी ही दर्ज की जाएगी। खासकर चंबल संभाग में लू चलने की आशंका जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मयंक