मंदसौरः भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर नेताओ ने गिनाई मोहन सरकार की उपलब्धियाँ

 


मंदसौर, 14 दिसंबर (हि.स.) मध्य प्रदेश में 13 दिसंबर 2023 को डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गठित भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सफल एवं सार्थक एक वर्ष पूर्ण कर लिया है। इसी विषय को लेकर शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय मंदसौर पर एक प्रेस वार्ता प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सुवासरा क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डंग ने भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन, सह मीडिया प्रभारी विनय धनगर की उपस्थिति में ली। इस अवसर पर मंदसौर जिला मुख्यालय के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ की गरिमामय उपस्थिति रही।

प्रेस वार्ता में चर्चा करते हुए विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि 2023 के विधानासभा चुनावों में मध्यप्रदेश के प्रचण्ड एवं ऐतिहासिक जनआशीर्वाद से हमें यह राष्ट्रवादी सरकार प्राप्त हुई थी। एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी का नारा चरित्रतार्थ हुआ था। सरकार का यह प्रथम वर्ष मध्यप्रदेश में सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्र ''सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ' के साथ गौरवशाली सम्पन्न एवं विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने का ईमानदार प्रयास किया हैं। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली सरकार ने एक वर्ष में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है। आगे आने वाले 4 वर्ष में हम एक-एक कर सभी संकल्प पूरा करेंगे। प्रदेश सरकार का यह एक वर्ष मध्यप्रदेश को विकसित, गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न और समृद्ध बनाने के अभियान में मील का पत्थर साबित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया