दमोह : मोबाइल मिले तो चेहरे पर आयी मुस्कान, कहा धन्यवाद दमोह पुलिस

 


दमोह, 2 जनवरी (हि.स.)। अपने हाथों में अपना मोबाईल पाकर वह लोगों के चेहरों पर मुस्कान आते देखी गयी जिनके मोबाइल या तो खो गये थे या फिर चोरी हो गये थे। वह सभी प्रसन्न थे जिनके मोबाइल उनको मिल गये थे वह दमोह पुलिस को धन्यवाद दे रहे थे।

विदित हो कि मप्र के दमोह जिले में वर्ष 2025 में पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में साईबर सेल की मदद से 540 मोबाइलों को उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को लौटाये है जिनकी कीमत लगभग 1 करोड 8 लाख बताई जा रही है। शुक्रवार को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुये पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने 251 मोबाइल जिनकी कीमत 60 लाख बतायी जाती है। मोबाइल धारकों को सौंप दिये। स्थानीय नवीन पुलिस कंद्रोल रूम में उक्त कार्यवाई की गयी। उपलब्धि सी.ई.आई.आर.( ) पोर्टल के माध्यम से चलाए गए विशेष अभियान के तहत प्राप्त की गई।

पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन में गुम मोबाइल से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु साइबर सेल दमोह एवं जिले के समस्त थानों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन के फलस्वरूप टीमों द्वारा विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों से गुम मोबाइल फोन ट्रेस कर सफलतापूर्वक बरामद किए गए। मोबाइल वितरण के समय डीएसपी सौरभ त्रिपाठी, टीआई कोतवाली मनीष कुमार मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा सायवर सेल टीम एवं थाना स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्म्प्त् पोर्टल का अधिकतम उपयोग कर गुम मोबाइल की खोज में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही दमोह पुलिस द्वारा आम नागरिकों को पोर्टल के बारे में जागरूक करने केे लिाए निरंतर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव