पन्नाः भीषण गर्मी में जेब में रखा मोबाइल जलने लगा, शिक्षक ने नाली में फेंककर बचाई जान

 


पन्ना, 28 मई (हि.स.)। मोबाइल की बैटरी फटने की घटनाएं तो बहुत सुनी होगी, लेकिन मंगलवार को मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में ऐसा हादसा हुआ, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में मंगलवार को दोपहर में एक शिक्षक की जेब में रखा मोबाइल अचानक जलने लगा। शिक्षक ने उसे नाली में फेंककर अपनी जान बचाई।

घटना के संबंध में शिक्षक जसवंत सिंह ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर गांधी चौक से होकर धाम मोहल्ला स्थित अपनी बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में उनके जेब में रखे मोबाइल में अचानक आग लग गई और पेट की जेब भी जलने लगी और धुआं निकलने लगा। तत्काल ही बाइक को खड़ाकर मोबाइल निकालकर गाड़ी की सीट में रखा तो सीट भी जलने लगी। इस कारण मैंने मोबाइल पास बनी नाली में फेंक दिया। बाद में जब मोबाइल देखा गया तो वह बुरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

उन्होंने बताया कि मोबाइल में पेट की जेब में बाहर तरफ आग लगी, जिसके कारण मेरा पैर जलने से बच गया। हालांकि मेरे साथ पीछे बैठे भोला बाबू जो कि बुजुर्ग थे इस घटना से इतने घबरा गए कि वह मौके पर बेहोश होकर गिर गए। शिक्षक सिंह ने बताया कि 2 साल पहले ओप्पो कंपनी का यह मोबाइल लिया था।

शिक्षक सिंह ने बताया कि जैसे ही मोबाइल को जेब से निकाल कर बाइक में रखा तो बाइक की सीट भी जलने लगी। मेने हिम्मत करके मोबाइल बाइक से उठाकर नाली में फेंका। मुझे डर लग रहा था कहीं मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट ना हो जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश