मंदसौर: विधायक की नाराजगी के बाद जिला चिकित्सालय में हुई ठंडे पेयजल की व्यवस्था

 


मन्दसौर, 22 मई (हि.स.)। जिला चिकित्सालय मंदसौर में जिले व आसपास क्षेत्रों के मरीज अपने उपचार के लिये आते हैं, लेकिन इस चिकित्सालय में कही भी शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों व उनके परिजनों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। इस बात का संज्ञान लेकर विधायक विपिन जैन बेहद नाराज हुए और उन्होंने तत्काल सीएमएचओ डॉ जीएस चौहान व सिविल सर्जन डॉ डीके शर्मा को निर्देश देकर जिला चिकित्सालय के हर वार्ड में ठंडा आर.ओ. जल उपलब्ध कराने को कहा। इसके बाद जिला चिकित्सालय की व्यवस्था सुधरी और मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था हुई।

उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी में जहां पारा 42 डिग्री के आसपास चल रहा है? इस दौर में मंदसौर जिला चिकित्सालय में मरीज व उनके परिजन ठंडे पानी के लिये इधर-उधर भटकते हुए नजर आये व बाहर से पानी की बोतले खरीदने को मजबूर हो रहे थे। मंदसौर विधायक विपिन जैन 21 मई को भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे थे। इस दौरान जिला चिकित्सालय में परेशान हो रहे मरीजों के परिजन विधायक जैन से मिले और जिला चिकित्सालय में ठंडे पानी न होने की समस्या बताई। जिस पर विधायक जैन ने सीएमएचओ व सिविल सर्जन से चर्चा कर जिला चिकित्सालय में ठंडे पानी की व्यवस्था के निर्देश दिये थे। इसके बाद बुधवार को जिला चिकित्सालय के हर वार्ड में ठंडा आर.ओ. वाटर केन की व्यवस्था जिला चिकित्सालय प्रशासन ने करवाई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश