भाेपालः दाे दिन से लापता पांच साल की बच्ची का शव मिला, गुस्साएं लाेगाें ने किया थाने के बाहर प्रदर्शन

 


भाेपाल, 26 सितंबर (हि.स.)। राजधानी भाेपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र से पिछले दाे दिनाें से लापता पांच साल की बच्ची का शव मिला है। करीब 48 घंटे बाद गुरुवार को बिल्डिंग के पास में ही एक बंद घर में पानी की टंकी से लाश मिली है। जिस बहुमंजिला इमारत से बच्ची गायब हुई थी, उसी के ब्लॉक नंबर 1 में बंद फ्लैट के पानी की टंकी में उसकी लाश मिली। पुलिस ने शव टंकी समेत पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद छोला विश्राम घाट पर बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।बच्ची का शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। उधर, वाजपेयी नगर मल्टी की गुस्साई भीड़ ने सड़क पर उतरते हुए नारेबाजी की और टीबी अस्पताल रोड पर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने शाहजहांनाबाद थाने का घेराव किया। लोगों की मांग है कि बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार आरोपितों को फांसी की सजा दी जाए।

पुराने शहर में शाहजहांनाबाद क्षेत्र की वाजपेयी नगर मल्टी से मंगलवार दोपहर 12 बजे रहस्यमय ढंग से घर के सामने से लापता हुई पांच वर्षीय सृष्टि भालसे का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया। घटना के दौरान पिता सुभाष भालसे और मां दोनों कही गए हुए थे, बच्ची दादी के साथ घर पर थी। बच्ची दादी के पास से दूसरे फ्लैट में किताब लेने गई और फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने इस मामले में अपहरण की धारा में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया और बच्ची की तलाश शुरू की। बच्ची की खोजबीन में पुलिस की लगभग 100 लोगों की टीम ने वाजपेयी नगर के आसपास चप्पे-चप्पे की तलाशी ले डाली। डॉग स्क्वाड और ड्रोन की भी मदद ली गई। मंगरवार की रात सर्चिंग की गई, इसके बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार सुबह फिर सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारियां बांटी। इलाके के सीसीटीवी, नाला, लोगों के घरों की जांच की गई। बुधवार को रातभर पुलिस के जवान सर्चिंग करते रहे।

गुरुवार की सुबह नगर निगम से मल्टी के पिछले हिस्से ही सफाई कराई जा रही थी। इस दौरान बिल्डिंग के पास ही बंद घर में सृष्टि की लाश मिली। 48 घंटे के बाद मल्टी में शव मिलने से लोगों ने गुस्सा फूट पड़ा और रहवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने शाहजहानाबाद थाने का घेराव कर दिया। मौके पर क्षेत्रीय विधायक आतिफ अकील भी पहुंचे हैं। थाने में विधायक और टीआई के बीच जमकर बहस हो गई। आतिफ अकील ने अवैध शराब, गांजा और अफीम बेचने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गुस्साई भीड़ ने टीबी हॉस्पिटल रोड पर चक्काजाम कर दिया। थाने के सामने नारेबाजी का धरना दे दिया। लोग बच्ची की हत्या के आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक अतुल, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने फ्लैट के दूसरे कमरे में पानी की टंकी में बच्ची का शव छुपा रखा था। यह परिवार छह माह पहले ही फ्लैट में किराये से रहने आया था। आरोपित युवक की पत्नी एक माह पहले मायके चली गई थी।

आरोपित बेरोजगार है। उसकी बहन और मां काम पर जाते हैं। दिन में वह घर में अकेला होता है। आशंका जताई जा रही है कि उसने मंगलवार दोपहर बहला-फुसलाकर नाबालिग को अपने घर में बुलाया होगा।

एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित ने बताया कि बच्ची का शव सामने वाले घर में पानी की टंकी में मिला। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। दो-तीन संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही हैं। जिस घर में शव मिला वहां पांच महीने पहले ही लोग किराए से रहने आए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे