मंदसौर: मंत्री विश्वास सारंग ने चुनावी तैयारियों को जांचने ली बैठकें
मंदसौर, 3 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने अपनी चुनाव जीतने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। चुनावी तैयारियों को जांचने और बैठकें लेने हेतु बुधवार को उज्जैन संभाग के क्लस्टर प्रभारी, मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता, खेल एंव युवा कल्याण विभाग मंत्री विश्वास सारंग एवम उज्जैन संभाग संगठन प्रभारी प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जीतू जिराती अपने दो दिवसीय प्रवास पर बुधवार को मंदसौर आये। पहले दिन दोनों ने मंदसौर जिले की चारों विधानसभा गरोठ भानपुरा, सुवासरा ,मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक विधानसभा मुख्यालय पहुंचकर ली ।
बैठक में विशेष रूप से राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, लोकसभा चुनाव प्रभारी बजरंग पुरोहित, लोकसभा चुनाव संयोजक देवीलाल धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, विधायकगण हरदीपसिंह डंग ,चन्दरसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित रहे। बैठक में कैबिनेट मंत्री सारंग ने कहा कि आज इस बैठक के साथ ही हम सभी ने लोकसभा चुनाव के मैदान पर अपने कदम बढा दिये हैं। आप सभी ने प्रबंधन समिति के सदस्य होने के नाते विगत कई चुनाव की बागडोर बखूबी संभाली है। आप सभी पदाधिकारी अपने कार्यकतार्ओं के साथ अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर उस बूथ को पिछले चुनाव में मिले मतों से अधिक 370 मत प्राप्त कर हमारे उम्मीदवार को विजयी बनाएं। बैठक के दौरान क्लस्टर प्रभारी कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने प्रबंध समिति कि प्रत्येक टोली से उसकी जिम्मेदारियां के बारे में चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया