मप्रः वन मंत्री रावत ने ग्राम बेहटा पहुँचकर ग्रामीणों के धरने को समाप्त कराया

 


भोपाल, 14 सितंबर (हि.स.)। वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने शनिवार को विजयपुर के ग्राम बेहटा में माँगों को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों के बीच पहुँचकर धरना समाप्त कराया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकी माँगों को शीघ्र पूर्ण कर दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि विजयपुर के ग्राम बेहटा के ग्रामीणजन रोड बनाने एवं नहर का मरम्मत कार्य कराने के लिये धरने पर बैठे थे। मंत्री रावत के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर