मप्रः लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह देर रात ग्रहण किया कार्यभार

 




भोपाल, 3 जनवरी (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह द्वारा बुधवार देर रात मंत्रालय, वल्लभ भवन में लोक निर्माण मंत्री का कार्यभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को विकास के नए पायदान पर ले जाएंगे। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राज्य सरकार की पहली कैबिनेट बैठक बुधवार शाम को जबलपुर में हुई। बैठक में शामिल होने के बाद लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भोपाल पहुंचे। उन्होंने रात 11 बजे मंत्रालय में विधिवत पूजा अर्चना की और फिर अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर विभाग के अधिकार मौजूद रहे। राकेश सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश