मप्रः जल गंगा संवर्धन अभियान पर रचित गीत का मंत्री पटेल ने किया विमोचन
भोपाल, 13 जून (हि.स.)। जल गंगा संवर्धन अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जिनमें गीत गाकर जन समुदाय को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसी दिशा में किए जा रहे नवीन प्रयासों के तहत सागर ज़िले के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा द्वारा जल संरक्षण पर आधारित गीत की रचना की गई है, जिसका विमोचन गुरुवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा भोपाल में किया गया।
इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि इस तरह के गीत जनमानस को जल संरक्षण के प्रति न केवल प्रेरित करेंगे बल्कि जल स्रोतों की साफ़ सफ़ाई और उनके जीर्णोद्धार कार्यों के लिए युवाओं में एक नए उत्साह और ऊर्जा का संचार करेंगे। उल्लेखित गीत में जल गंगा संवर्धन अभियान में सागर जिले में किये जा रहे कार्यों का वर्णन किया गया है एवं अभियान के उद्देश्य को बताया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश