मप्र के पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने केंद्रीय मंत्री मुरूगन से की मुलाकात
Feb 17, 2024, 16:38 IST
भोपाल, 17 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने शनिवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी राज्यमंत्री एल. मुरूगन से उनके निवास पहुंचकर मुलाकात की। राज्यमंत्रीद्वय ने विभागीय योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की।
राज्यमंत्री पटेल ने केंद्रीय राज्यमंत्री मुरूगन को बताया कि मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का विशेष प्राथमिकता के साथ सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। केन्द्रीय राज्यमंत्री मुरूगन ने आश्वस्त किया कि प्रदेश को विभाग की सभी शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश