खरगोनः खनिज दल ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध उत्खनन करते जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर जब्त

 


खरगोन, 11 जून (हि.स.)। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज विभाग के अधिकारियों के दल ने छापामार कार्यवाही कर रेत का अवैध उत्खनन करते पाये जाने एक जेसीबी क्रमांक एमपी-11-जी-0632 एवं दो ट्रैक्टर-ट्राली सोनालिका को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।

जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान ने मंगलवार को बताया कि सहायक खनिज अधिकारी रीना पाठक द्वारा सोमवार मध्य रात्रि में लगभग 12:30 बजे ग्राम भोइंदा में अवैध रेत के उत्खनन की सूचना मिली थी। सहायक खनिज अधिकारी द्वारा टीम के साथ दबिश दी, जिसमें दल द्वारा एक जेसीबी तथा दो ट्रैक्टर रेत अवैध उत्खनन करते पाये गए, जिन्हें जब्त कर खलटक्का चौकी की अभिरक्षा में रखा गया है।

प्रकरण में 02 ट्रेक्टर एव 01 जेसीबी के विरुद्ध म.प्र. खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अवैध परिवहन एवं उत्खनन का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जावेगा। जब्त कर चौकी खलटका में रखवाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक