मंदसौर: कैंडल मार्च निकाल कर एड्स के रोकधाम के लिए दिया संदेश
मंदसौर 1 दिसम्बर (हि.स.)। म.प्र.राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार जिले में विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर एच.आई.वी.एड्स के प्रति जागरूकता एवं एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों के प्रति समाज में भेदभाव न हो इस उद्देश्य से जिला चिकित्सालय से गॉधी चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया ।
कैंडल मार्च की शुरुआत डॉ. जी. एस. चौहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कैंडल जलाकर की गई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों द्वारा कैंडल लेकर जुलूस निकाला गया, जो जिला चिकित्सालय से गॉधी चौराहे तक पहॅुचा । जहॉ पर रेड रिवन की आकृति रंगोली से बनाई गई । उस आकृति पर सभी ने मोमबत्ती रख कर आमजन को यह संदेश दिया कि सभी जन एच.आई.वी.एड्स की रोकथाम में अपनी भूमिका का निर्वहन कर इस लाइलाज बीमारी को खत्म करने में सहयोग प्रदान करें एवं एच.आई.वी. के प्रति जागरूक रहें। रेड रिबन की आकृति शहरी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई। कैंडल मार्च के दौरान डॉ. कमलेश कुमावत, राकेश शर्मा, पैरालीगल स्टाफ एवं शहरी आशा कार्यकर्ता, शासकीय नर्सिग कालेज की छात्राएं उपस्थित थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया