खरगोनः कलेक्टर ने ली जिले में संचालित औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक

 


- औद्योगिक इकाइयां सुरक्षा मानकों का पालन करने के साथ सामाजिक सरोकार भी निभाएं: कलेक्टर

खरगोन, 31 मई (हि.स)। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले में स्थापित एवं संचालित औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में औद्योगिक इकाइयों के सुरक्षा मानकों एवं उनके द्वारा सीएसआर मद के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार, एमपीआईडीसी इंदौर के महाप्रबंधक राजेश भारती, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आत्माराम सोनी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी भारती आवास्या, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर शर्मा ने बैठक में औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिले में स्थापित उनकी इकाइयों द्वारा लाभ अर्जित किया जा रहा है। अतः उनकी जिम्मेदारी है कि वे अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाएं और जिले में जहां आवश्यकता हो, वहां विकास के लिए सीएसआर मद से राशि उपलब्ध कराएं। सीएसआर मद से ऐसे काम लिए जाएंगे जो शासन की किसी योजना में लेना संभव नहीं है। सीएसआर मद से जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल एवं पर्यावरण संबंधी कार्य प्रस्तावित किये जाएंगे। औद्योगिक इकाइयों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर जिले के युवाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण में योगदान देना होगा।

उन्होंने जिले में स्थापित सभी औद्योगिक इकाइयों से कहा कि वे वेबसाइट www.csr.mp.gov.in पर शीघ्र अपना पंजीयन कराएं। सभी इकाइयों को इस वेबसाइट पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। इसी वेबसाइट पर विभागीय अधिकारियों द्वारा करवाये जाने वाले कार्यों को प्रस्तावित किया जाएगा।

कलेक्टर शर्मा ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले औद्योगिक इकाइयों के प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए कि क्यों न उनकी इकाई को सील कर दिया जाए। उन्होंने सभी इकाइयों के प्रतिनिधियों से कहा कि उनके द्वारा सीएसआर मद से जिले में कराए गए कार्यों की सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं और आगामी वर्ष के लिए अपनी प्लानिंग 07 दिनों के भीतर बताएं।

कलेक्टर ने जिले की औद्योगिक इकाइयों में पिछले दिनों हुई दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि सभी इकाइयों को औद्योगिक, अग्नि एवं श्रमिक सुरक्षा के मापदण्डों का कड़ाई से पालन करना होगा। जो कोई भी इकाइयां सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करेगी और उनमें किसी भी प्रकार की दुर्घटना होगी तो उसे सीलबंद कर दिया जाएगा। सुरक्षा मापदण्डों को लेकर सभी इकाइयां गंभीरता और संजीदगी के साथ काम करें। औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों एवं आमजन की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सभी इकाइयों के प्रमुखों से कहा कि गर्मी को देखते हुए वे अपनी इकाइयां किसी भी तरह की अग्नि दुर्घटना न होने दें।

बैठक में सभी इकाईयों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि उनके द्वारा जिले में तैयार होने वाले उत्पादों के प्रदर्शन के लिए किसी एक चिन्हित स्थान पर व्यवस्था की जाए। जिससे आमजन का पता लग सके कि यह उत्पाद खरगोन जिले का है। कलेक्टर ने उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर जिले में फुड प्रोसेसिंग यूनिट के विस्तार के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात