भोपाल: बूथ पर 370 अधिक मत का लक्ष्य हासिल करने 100 दिन जुट जाएं
भोपाल, 22 फ़रवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 370 सीटें जिताने के लिए प्रधानमंत्री जी के हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का आव्हान, धारा 370 की समाप्ति के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान को नमन है। हमें इस 370 के आंकड़े से जुड़े भावनात्मक संदेश को प्रत्येक बूथ तक पहुंचाना है और हर कार्यकर्ता को इससे जोड़ना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगामी 100 दिनों की कार्ययोजना तैयार करें और परिश्रम की पराकाष्ठा के साथ उसे जमीन पर उतारने में जुट जाएं। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने गुरुवार को आयोजित प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
प्रदेश का वातावरण सकारात्मक, मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम करेंः डॉ. मोहन यादव
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस चुनाव से हमारे विजय अभियान की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व एवं डबल इंजन सरकार के कार्यों से प्रदेश का वातावरण हमारे पक्ष में है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता उपलब्ध समय का उपयोग मत प्रतिशत बढ़ाने में करें। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि आगामी समय में प्रधानमंत्री जी ’विकसित मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे। प्रदेश के 163 विधानसभा क्षेत्रों में हमारे विधायक हैं, और जहां विधायक नहीं हैं, वहां क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम का गरिमापूर्ण आयोजन सुनिश्चित करें।
नेतृत्व पर जनता का विश्वास, सरकार की योजनाएं, संगठन तंत्र हमारी ताकतः विष्णुदत्त शर्मा
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2023 के चुनाव में हमें जो प्रचंड जीत मिली है, उसका श्रेय हमारी टीम और कार्यकर्ताओं को जाता है। प्रधानमंत्री जी ने भी इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की टीम भावना को दिया है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में माहौल पार्टी के पक्ष में है और कार्यकर्ता आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। सभी मोर्चों ने भी बहुत अच्छा काम किया है। जो परिश्रम हमने विधानसभा चुनाव के समय किया था, उससे अधिक परिश्रम लोकसभा चुनाव से पहले करना है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है-लोकसभा चुनाव बूथों पर लड़ा जाएगा, हमें हर आने वाले कार्यक्रम को बूथ स्तर तक ले जाना है। प्रधानमंत्री ने झाबुआ की सभा में हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने की जो जड़ी-बूटी दी थी, उसे हमें हर बूथ तक ले जाना है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में जो काम हुए हैं, उनसे लोगों का जीवन बदला है। दूसरी तरफ कांग्रेस जैसे दल आज भी भगवान श्रीराम का अपमान कर रहे हैं। ऐसे में अन्य दलों के लोग और आमजन पार्टी से जुड़ने के लिए तत्पर हैं। इसका लाभ लेते हुए हमें अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में शामिल करना है।
प्रधानमंत्री जी ने धारा 370 हटाने के संकल्प को पूरा किया: डॉ. महेंद्र सिंह
डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के अपने संकल्प को पूरा किया है। 11 मई 1953 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 लगाने का विरोध करते हुए उसे हटाने की मांग की थी। तत्कालीन केंद्र सरकार ने जब डॉ. मुखर्जी की मांग नहीं मानी तो उन्होंने एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं रहेंगे का नारा देते हुए जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए। धारा 370 का विरोध करने पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को 12 जून 1953 को श्रीनगर के लाल चौक से गिरफ्तार किया गया। डॉ. मुखर्जी के परिजनों ने कई पत्र लिखे, लेकिन परिजनों को उनसे नहीं मिलने दिया गया। 23 जून को सूचना आई कि डॉ. मुखर्जी नहीं रहे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए अपना बलिदान दे दिया। इसके बाद नारा दिया गया कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के संकल्प को पूरा कर दिया है। डॉ. महेद्र सिंह ने कहा कि पिछले तीन चुनाव में पार्टी को मिले वोट का विश्लेषण करते हुए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए कार्य करें।
अपनी विशेषता को बनाए रखें मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताः सतीश उपाध्याय
सतीश उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश के कार्यकर्ताओं और उनके काम करने के तरीके के कारण मध्यप्रदेश का पार्टी संगठन देश में अव्वल रहा है। पूरे देश के पार्टी संगठनों ने मध्यप्रदेश के संगठन से बहुत कुछ सीखा है। इसलिए प्रदेश के पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं से अपेक्षा भी ज्यादा है। प्रदेश के कार्यकर्ताओं की कार्यशैली ही उनकी विशेषता और पहचान हैं, इसे बनाए रखें। गांव चलो अभियान एक सारगर्भित अभियान है और पार्टी कार्यकर्ता इसकी गंभीरता को समझते हुए काम करें। पार्टी नेतृत्व ने आगामी 100 दिनों के लिए कार्यक्रम दिये हैं, उनकी गंभीरता को समझते हुए नीचे तक ले जाएं। पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राम मंदिर पर प्रस्ताव सहित जो अन्य प्रस्ताव आए हैं, केंद्र सरकार ने जो श्वेत पत्र जारी किया है, उन पर बूथ स्तर तक चर्चा करें।
अगले 100 दिनों के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाएंः हितानंद
हितानंद ने कहा कि पार्टी के महाधिवेशन में प्रधानमंत्री जी ने विशेष रूप से आगामी 100 दिनों में काम करने का आह्वान किया है। इसके लिए पार्टी पदाधिकारी एक कैलेंडर तैयार करें और उसके अनुसार कार्यक्रम करें। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि हमें हितग्राहियों और लाभार्थियों से भेंट करना, नव मतदाताओं से संपर्क और हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने की कार्ययोजना पर काम करना है। दीवार लेखन के माध्यम से पार्टी का प्रचार-प्रसार करना है और स्व सहायता समूहों से संपर्क करना है। इससे पहले 24 फरवरी को संत रविदास जी की जयंती है और 25 को प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम है। उसके बाद 8 मार्च को महाशिवरात्रि और महिला दिवस है, फिर होली, गुड़ी पड़वा, राम नवमी, डॉ. अंबेडकर जयंती, महात्मा फुले जयंती जैसे अन्य पर्व और त्योहार हैं। इन अवसरों का उपयोग पार्टी के संदेश को नीचे तक ले जाने में किस तरह किया जा सकता है, इसके लिए योजना बनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश