जबलपुरः जिला स्तरीय कार्पोरेट सामाजिक दायित्व समिति की बैठक संपन्न

 


जबलपुर, 06 जून (हि.स.)। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय कार्पोरेट सामाजिक दायित्व समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में सी.एस.आर. फंड के संबंध में एक प्रजेन्टेशन प्रस्तुत कर विभागों को सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट तैयार करने के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें विभागों के प्रस्ताव अनुसार कार्य चिन्हित करते हुये निर्देशित किया गया। प्रतिनिधियों ने विगत वर्षों में किये गये कार्यों के संबंध में मौखिक जानकारी प्रस्तुत की।

महाप्रबंधक म.प्र. इंडस्ट्रीयल डेबलपमेन्ट कार्पोरेशन को निर्देश दिये गये कि वे औद्योगिक संस्थानों जो सी.एस. आर. योजना के दायरे में है, उनकी अद्यतन जानकारी आगामी बैठक प्रस्तुत करें। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे सी.एस.आर. हेड योजना के लिये सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट तैयार करने के लिये कार्य चिन्हित कर आगामी दो दिवस में जानकारी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट की जानकारी में कार्य का नाम, स्थान एवं अनुमानित लागत का विवरण अनिवार्यरूप से दिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश