मुरैना: इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के गोदाम में लगी भीषण आग
- 2 घंटे में आधा दर्जन दमकलों ने आग पर पाया काबू
मुरैना, 12 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बागचीनी थाना क्षेत्र के छेरा इलाके में स्थित एक प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सारा पाइप जलकर खाक हो गया। वहीं घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम फ़िलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
फैक्ट्री में रखी प्लास्टिक के पाइप में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। लगभग 3 से 4 किलोमीटर की दूरी से आग की लपटें व धुंआ आसमान पर दिखाई दे रहा था। कढ़े प्रयासों के बाद दो घंटे बाद आधा दर्जन दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण व नुकसान का आंकलन कम्पनी के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। पुलिस भी कम्पनी के अधिकारियों द्वारा दी गई सूचना पर आग के कारणों की जांच करेगी।
दरअसल मुरैना-जौरा मार्ग पर जाफराबाद गांव के बाहर निजी व्यक्ति के परिसर को इंडियन ऑयल कार्पोंरेशन द्वारा किराये से लिया हुआ है। इसमें सीएनजी पाइप लाइन का मटेरियल, प्लास्टिक पाइप, एल्वो, बेन्ड सहित अन्य सामग्री एकत्रित कर रखी थी। बुधवार सुबह लगभग 11:30 बजे इस गोदाम में आग भडक़ उठी। भीषण गर्मी तथा प्लास्टिक के पाइप व सामग्री में लगी आग ने कुछ ही देरी में विकराल रूप ले लिया। अधिकांश सवारी वाहनों का यातायात एमएस रोड़ से स्वयं ही रूक गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। आगजनी की सूचना आरआर रिसोर्ट परिसर से सुरक्षाकर्मी द्वारा इंडियन ऑयल के अधिकारियों तथा पुलिस प्रशासन को दी। इस परिसर में सामग्री के साथ सीएनजी के लगभग एक टेंकर सिलेण्डर भी रखे हुये थे।
आग परिसर में अंदर की ओर लगी हुई थी। जबकि सीएनजी के सिलेण्डर बाहर रखे हुये थे। वर्तमान में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा सीएनजी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है, इसलिये इस गोदाम में काफी मात्रा में पाइप लाइन की सामग्री एकत्रित कर रखी हुई थी। आगजनी की सूचना मिलते ही जौरा एसडीओपी नितिन एस बघेल तथा बागचीनी थाना प्रभारी राजकुमारी परमार दल-बल सहित मौके पर पहुंच गई थी। प्रशासन द्वारा तत्काल मुरैना, जौरा से दमकलें भेजी गईं। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आधा दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पा लिया। मौके पर इंडियन ऑयल कार्पाेरेशन के अधिकारी भी पहुंच गये थे। हालांकि इस संबंध में उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। कम्पनी के अधिकारी आग लगने के कारणों तथा नुकसान का आंकलन कर रहे है, इसके बाद वह पुलिस को जानकारी देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/नेहा