इंदौर के कपड़ा मार्केट स्थित दुकान में लगी भीषण आग, पूरा सामान जलकर खाक

 


इंदौर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। इंदाैर के कपड़ा मार्केट स्थित एक दुकान में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। आग लगने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया, क्योंकि जिस मार्केट में आग लगी वहां कपड़े के कई बड़े गोदाम है। करीब दाे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दाैरान दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हाे गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी अनुसार क्लाथ मार्केट स्थित एमटी क्लॉथ नाम की जिस दुकान में आग लगी वह पंकज जवाहर सोमानी की है। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे दुकान की तीसरी और चौथी मंजिल में अचानक आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम काे सूचना मिलते ही 3 फायर फाइटर सहित पानी के टैंकर आग बुझाने के लिए मौके पर भेजे गए। संकरी गली और एक ही रास्ता होने से उन्हें अंदर पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आग दूसरी मंजिल स्थित कपड़ा दुकान में लगी थी। उसने दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल को भी चपेट में ले लिया था। घटना में दुकान के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग सुबह के समय लगी थी। सुबह ट्रैफिक का कम दबाव रहता है। ऐसे में फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकरों को मौके तक पहुंचने में परेशानी नहीं आई। घटना यदि दिन में या देर शाम होती तो आग पर काबू पाना और भी चुनौतीपूर्ण रहता। जहां आग लगी उसके आसपास कई कपड़ों के गोदाम और दुकानें हैं। समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो वो दूसरी दुकानों को भी चपेट में ले लेती। आग लगने की सूचना पर आसपास के व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे