जबलपुर : ट्रांसफार्मर कंपनी में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं
Apr 20, 2024, 19:23 IST
जबलपुर , 20 अप्रैल (हि.स.)। सालीवाड़ा और बरगी शासकीय आइटीआइ के नजदीक एक ट्रांसफार्मर कंपनी में भीषण आग लग गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग लगने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। भेड़ाघाट व जबलपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रांसफार्मर कंपनी में आग लगने की घटना से ग्रामीण भयभीत हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। करीब आधे घंटे से ज्यादा वक्त के लिए बिजली की आपूर्ति बाधित रही। एसई ने बताया कि बरगी में एक फैक्ट्री में आग लगने की वजह से सुरक्षा को देखते हुए बिजली का एक फीडर बंद किया गया था। स्थिति काबू में आने के बाद बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक