सिवनी: भोंगाखेड़ा गांव के पास बोलेरो वाहन और ट्राला की भीषण टक्कर, दो की मौत

 


सिवनी, 5 नवंबर (हि.स.)। जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां भोंगाखेड़ा गांव के पास फोरलेन पर एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन और ट्राला की भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दस साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रुप से घायल है। घायलों को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बंडोल थाना प्रभारी आरके दुबे ने बताया कि भैराेगंज सिवनी निवासी महेश बरमैया तीन बच्चों के साथ बोलेरो वाहन में सवार होकर छापारा के सिमरिया गांव से सिवनी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 11 बजे भोंगाखेड़ा के पास पहुंचते ही फोरलेन पर सामने से चल रहे ट्राला के चालक ने अचानक ट्राला को मोड़ दिया। इससे बालेरो वाहन पीछे से ट्राला से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में महेश बरमैया (35) और एक बच्चे दीपक बरमैया (10) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार दो अन्य बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हादसे की जानकारी बंडोल पुलिस और 108 वाहन में दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर ईलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की सूचना पाकर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हादसे पर बंडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं मुतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश