उज्जैनः सूने मकान में नकाबपोश बदमाशों ने की लाखों की चोरी
उज्जैन, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में इदौर रोड स्थित पॉश कॉलेनी अमरनाथ एवेन्यू के एक मकान में सनसनीखेज चोरी की वारदात मंगलवार-बुधवार की दरमियान रात हो गई। मकान के पिछले हिस्से में बनी 20 फीट ऊंची दीवार फांदकर बदमाश अंदर घुसे थे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश दिखाई दिए हैं। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने घर से 15 लाख रुपए के आभूषण और नगदी चोरी की है। घटना का पता बुधवार सुबह चला।
पुलिस के अनुसार, अमरनाथ एवेन्यू निवासी आनंद गोयल पिता पुरुषोत्तम गोयल शासकीय निर्माण से जुड़े ठेके लेते हैं। आनंद गोयल पिछले कुछ दिनों से इंदौर में रह रहे हैं। अमरनाथ एवेन्यू स्थित मकान में उनके पिता पुरुषोत्तम गोयल और माता निवास करते हैं। दो दिन पहले दोनों बसंत विहार में रहने वाली बेटी के यहां गए थे। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात में अज्ञात बदमाश मकान की 20 फीट ऊंची दीवार फांदकर अंदर आ गए। उन्होंने मुख्य गेट तोड़ा और घर के सभी कमरों को खंगालना शुरू किया। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने अलमारी से 15 लाख रुपए कीमत के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बदमाश जाते समय मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। पुलिस को आशंका है कि वारदात में दो से अधिक बदमाश शामिल हो सकते हैं। फुटेज में केवल दो बदमाश ही दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देखे और चोरी की जानकारी परिवार को दी।
बदमाशों को थी पूरी जानकारी
पुलिस के अनुसार कॉलोनी के आखिरी छोर पर स्थित उक्त मकान को 6 महीने पहले ही आनंद गोयल ने खरीदा था। मकान खरीदने के बाद उन्होंने यहां नया फर्नीचर बनवाया और कई तरह के मॉडिफिकेशन कराए थे। उस दौरान कारीगर और बाहरी लोग मकान में आते-जाते रहे थे। वारदात के तरीके से पुलिस और रहवासियों को आशंका है कि चोरों को मकान की पूरी जानकारी थी और उन्हें यह भी मालूम था कि पिछले दो दिनों से घर में ताला लगा हुआ है।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलने पर एएसपी गुरू प्रसाद पाराशर और नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि मकान में कड़ी सुरक्षा वाला गेट भी लगा है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी लगे हुए हैं। लेकिन वारदात के समय बदमाश डीवीआर भी अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल