मप्रः छिंदवाड़ा के बलिदानी विक्की पहाड़े की धर्मपत्नी को भी शासकीय सेवा में मिली विशेष नियुक्ति

 


छिन्दवाडा, 25 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के अनुरूप मध्यप्रदेश शासन के परिपत्र अनुसार कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा छिंदवाड़ा जिले के बलिदानी कॉरपोरल स्व. विक्की पहाड़े की धर्मपत्नी रीना पहाड़े निवासी नोनिया करबल छिंदवाड़ा को भी मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत शासकीय सेवा में विशेष नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्हें कार्यालय प्राचार्य शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिंदवाड़ा में रिक्त सहायक ग्रेड- 3 के पद पर 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन अस्थाई रूप से विशेष नियुक्ति दी गई है। कलेक्टर सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में यह विशेष नियुक्ति पत्र शहीद की धर्मपत्नी रीना पहाड़े को प्रदाय किया।

उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले के नोनिया करबल निवासी कॉरपोरल विक्की पहाड़े जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में 04 मई 2024 को शहीद हो गए थे। शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने और परिजनों को संबल देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव स्वयं छिंदवाड़ा आए थे। विगत दिवस 14 जून 2024 को मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शहीद के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की अनुदान सहायता राशि भी प्रदाय की थी और शहीद के आश्रित परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में नियुक्ति प्रदाय किए जाने संबंधी घोषणा की थी। जिसके परिपालन में कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज शहीद की धर्मपत्नी रीना पहाड़े को शासकीय सेवा में विशेष नियुक्ति का पत्र जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश