दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
भोपाल, 20 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सेवा और विकास के जो कार्य हो रहे हैं, वह सिर्फ उनके ही नेतृत्व में संभव हैं। इसलिए सेवा व विकास के उन कार्यों तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं। भाजपा सिर्फ राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि एक परिवार है और इस परिवार में सभी का स्वागत है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम में दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू कटारे, जनपद अध्यक्ष पूर्व एडीजे समेत दो दर्जन से अधिक नेताओं, अधिवक्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर न्यू ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक व वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहे।
भाजपा में शामिल हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष समेत अनेक नेता
भाजपा की विचारधारा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर दमोह की जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू कटारे, उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे, जनपद पंचायत बटियागढ़ की अध्यक्ष रामरानी कुशवाह, बटियागढ़ उपाध्यक्ष रजनी राजपूत, विभिन्न जनपद पंचायत सदस्यों में कमल मिश्रा, अवध रानी, कुंदन, केशवेंद्र सिंह, बैजांती बाई, एकता राय, युवा नेता महेंद्र राय, बटियागढ पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कैलाश सिंह लोधी, सरपचों में नरेंद्र कटारें, निधि पटेल, परमानंद चढार, सत्यभन सिंह, लक्ष्मीरानी एवं गोकुल सिंह सहित दो दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उन्हें भाजपा में शामिल किया।
रिटायर्ड एडीजे समेत दो दर्जन से अधिक अधिवक्ता हुए भाजपा में शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्याणकारी, जनहितैषी योजनाओं व फैसलों से प्रभावित होकर रिटायर्ड एडीजे नारायण सिंह मीना के साथ अधिवक्ता कलरव श्रीवास्तव, रोहन श्रीवास्तव, ए.बी दुबे, आत्माराम जाटव, आर. के पांडे, संतोष अग्रवाल, सुनील कुमार नेमा, धनंजय पांडे, अक्षय केमकुरिया, धीरेश पांडे, जतिन पांडे, कुमारी अंजु गौस्वामी, शुभम शुक्ला, संगीता शुक्ला, घनश्याम मेहरा सहित अन्य अधिवक्ता भाजपा में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सभी का स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा एवं जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा / उमेद