मंदसौर: वोट करेगा पर पीजी कॉलेज ग्राउंड में बनाई गई मानव श्रृंखला

 


मंदसौर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। गतिविधियों के अंतर्गत जिले में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य लगातार चल रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत शुक्रवार को पीजी कॉलेज ग्राउंड में मंदसौर वोट करेगा पर मानव श्रृंखला बनाई गई।

इस मानव श्रृंखला में सभी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूल के बच्चों, आम जनता, जागरूक मतदाताओं ने भाग लिया। इस दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। मानव श्रृंखला निर्मित करने के दौरान सामान्य प्रेक्षक सिद्दीकी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम सहित स्वीप की गतिविधियों से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, जन मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश